आज कल लगभग 80% लोग फ़ेसबुक उपभोगता है जो निरंतर रूप से फ़ेसबुक का इस्तेमाल करते है । जिस वजह से आज फ़ेसबुक के मध्यम से अपनी फीलिंग शेयर करना एक फैशन सा बन है । फ़ेसबुक को कई लोग बिज़नेस के रूम में भी इश्तेमाल कर रहे है ।
फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज्यूकरबर्ग है जिन्होंने सन् 2004 में अपने कॉलेज फ़्रेंड्स के साथ मिलकर thefacebook.com बनाया था । कुछ समय बाद Facebook.com से इस सोशल प्लेटफार्म को आगे बढ़ाया ।
आज के दौर में देखे तो बिलियन उपयोगक़र्ता इस सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर
अपना भावनाये दूसरे के साथ साझा करते है ।
कई सारे व्यवसाय फ़ेसबुक advertisement से संचालित कर रहे है ।
Facebook Account कैसे Delete करे ?
फ़ेसबुक अकाउंट डिलीट करने के लिए नीचे दिये गये स्टेप्स फॉलो करे ।
- सबसे पहले आपको फ़ेसबुक लॉगिन करना होगा ।
- यदि पहले से लॉगिन है तो अपने फ़ेसबुक आईडी का पासवर्ड आपको याद होनी चाहिए |
- जो की फ़ेसबुक आईडी डिलीट करते टाइम आपको फ़ेसबुक पासवर्ड माँगेगा ।
- अगर याद नहीं है तो फॉरगेट कर के पहले पासवर्ड पता कर ले ।
- जब पासवर्ड पता हो जाये, उसके बाद अकाउंट डिलीट प्रोसेस में आगे बढ़े ।
- फ़ेसबुक लॉगिन के बाद राइट डाउन साइड आइकन पर क्लिक करे जहां से प्रोफाइल खुलती है |
- जैसा कि इमेज में दिखाया गया है ।

- अब सेटिंग एंड प्राइवेसी पर क्लिक करे |

- उसके बाद Personal डेटेल्स पर क्लिक करे ।

- फिर Personal डेटेल्स पर क्लिक करे ।

- फिर account ownership and control पर क्लिक करे ।

- फिर Deactivation or Deletion पर क्लिक करे ।

- फिर अपने account पर क्लिक करे । जिस भी नाम से अकाउंट होगा ।

- दो options आयेंगे Deactivate Account और Delete Account. जिसमे Delete Account ऑप्शन सेलेक्ट करना है ।

- फिर issue लिस्ट खुलेगी जहां आपसे ये पूछा जा रहा किस कारण से आप account डिलीट करना चाह रहे हो । आप कारण चुन भी सकते हो या फिर ऐसे ही बिना चूने आगे बढ़ सकते हो ।

- आगे continue पर क्लिक करे ।

- फिर नीचे की ओर जाये और सबसे लास्ट में continue आयेगा । उसपर क्लिक करे।

- फिर पासवर्ड डाले । और फ़ाइनली continue करे और Delete क्लिक करे ।

- फिर आप LogOut हो जाओगे । उस दिन से 30 दिन तक अगर बीच में आप login( लॉगिन )करते हो । तो account Delete वाला प्रोसेस कैंसिल हो जाएगा ।
- पूर्ण रूप से अकाउंट डिलीट के लिए अकाउंट डिलीट के एक महीने बाद (30 दिन के बाद )आपका अकाउंट delete हो जाएगा।
- इस बीच आप अकाउंट रिकवरी कर सकते हो ।
- Login करके ।
फ़ेसबुक के Founder (संस्थापक) कौन है ?
2004 में मार्क ज़ुकरबर्ग द्वारा स्थापित किया गया था, फेसबुक, एक अमेरिकी ऑनलाइन सोशल मीडिया और सोशल नेटवर्किंग सेवा कंपनी है। यह मेनलो पार्क, कैलिफोर्निया में स्थित है। इसकी स्थापना मार्क जुकरबर्ग ने वर्ष 2004 में अपने साथी हार्वर्ड कॉलेज के छात्रों और रूममेट्स एडुआर्डो सेवरिन, एंड्रयू मैककोलम, डस्टिन मॉस्कोविट्ज़ और क्रिस ह्यूजेस के साथ मिलकर की थी।
फ़ेसबुक कब Launch हुआ था ?
इसका आरंभ 2004 में हार्वर्ड के एक छात्र मार्क ज़ुकेरबर्ग ने की थी। तब इसका नाम द फेसबुक था। साल 2004 में 4 फरवरी को मार्क जकरबर्ग और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के उनके चार दोस्तों ने मिलकर एक सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म TheFacebook की शुरुआत की थी, ताकि हार्वर्ड स्टूडेंट्स को डिजिटली कनेक्ट किया जा सके. इस तरह फेसबुक की शुरुआत हुई थी