इंटरनेट के इस दौर में आज हर कोई मशहूर सोशल मीडिया एप फेसबुक का इस्तेमाल कर रहा है। लगभग आपके सभी दोस्तों के स्मार्टफोन में Facebook ऐप देखेने को जरूर मिल जाएगा। आज भारत में भी फेसबुक का प्रयोग 40 करोड़ से ज्यादा लोग कर रहे हैं । लेकिन ज़्यादातर लोग फेसबुक का इस्तेमाल सिर्फ मनोरंजन के लिए करते हैं। ऐसे में हम आपको बता दें कि फेसबुक का इस्तेमाल करके आप बहुत पैसा कमा सकते हैं। और कोई लोग काम भी कर रहे हैं |
फेसबुक एक ऐसा social media platform है जिस पर एक दिन में लाखों की संख्या में लोग visit करते हैं. तो ऐसे में यह आपको एक passive income earn करने का मौका देता है
दोस्तों वैसे तो फेसबुक पर बहुत सारे तरीके ऐसे हैं जिसकी मदद से आप यहाँ से पैसे कमा सकते हैं. लेकिन सभी तरीके तब काम करते हैं जब आपके पास followers की संख्या अधिक होती है और आपके पास content भी दमदार होता है.
एक चीज़ तो हमें पहले से ही पता है की अगर किसी चीज़ को करने में आपको मज़ा आता है तो यकीन मानिये उस काम को करने से आपको ये कभी नहीं लगेगा की आप कोई काम कर रहे हैं. बल्कि ऐसे काम करने में आपकी रूचि और बढ़ेगी।
Facebook से पैसे कैसे कमायें? Facebook से पैसे कमाने के लिए कुछ जरूरी चीजें और बातें .
इसके साथ साथ अगर उस काम को करने से आपको पैसे भी मिल जाये तो क्या बात है। Facebook का इस्तमाल हम सभी लोग रोजाना करते हैं तो मैंने सोचा क्यूँ न आप लोगों को ये बता दिया जाये की फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए। तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं।
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी. अगर आपके पास निम्नलिखित चीजें मौजूद हैं तो आप घर बैठे आसानी से फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं.
- Mobile or Laptop
- Internet Connectivity ( इंटरनेट कन्नेक्शन )
- Proper knowledge of Facebook ( फेसबुक चलना आना चाहिए’ )
- A Facebook Account. ( एक फेसबुक अकाउंट कोई सा भी )
फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके !
- फेसबुक पर Sponsored Post करके पैसे कमाए
- फेसबुक पर Ads Run करके पैसे कमाए
- फेसबुक पर Product बेचकर पैसे कमाए
- Facebook Star से पैसे कमाए
- ब्लॉग्गिंग करके फेसबुक से पैसे कमाए
- फेसबुक इन्फ्लूएंसर बनकर कमाए पैसे
- Refer & Earn Apps के द्वारा फेसबुक से पैसे कमाए
- फेसबुक पेज बनाकर पैसे कैसे कमायें ?
- फेसबुक Marketplace से पैसे कैसे कमायें ?
- Affiliate से फेसबुक पर पैसे कैसे कमायें ?
- FB विज्ञापन चलाकर Facebook से पैसे कैसे कमायें ?
- Short Link (URL Shortener) के द्वारा Facebook से पैसे कैसे कमायें ?
- Facebook Reels से पैसे कैसे कमायें ?
- फेसबुक रील्स क्या है?
- फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमायें ?
- PPD साईट द्वारा फेसबुक पर कमाई कैसे करें ?
- PPD साईट क्या है?
- PPC नेटवर्क द्वारा फेसबुक से पैसे कैसे कमायें ?
- PPC नेटवर्क क्या है?
- Facebook Page बेचकर पैसे कैसे कमायें ?
- Facebook Page कैसे banaye ?
- विडियो कंटेंट बनाकर फेसबुक से पैसा कैसे कमायें ?
- ओरिजिनल वीडियो डालकर FB से पैसे कैसे कमायें ?
- फ्रीलान्स करके हर दिन फेसबुक पर कैसे कमायें ?
- सोशल ट्रैफिक प्राप्त करके Facebook के ज़रिये कैसे कमायें?
- अकाउंट मैनेज करके FB पर पैसे कैसे कमायें ?
- पर्सनल प्रोफाइल बेचकर फेसबुक से पैसा कमायें ?
फेसबुक पेज बनाकर पैसे कैसे कमायें ?
आजकल कई सारी बडी बडी कंपनियां अपने Product की Online Advertising करने के लिए लोगो को Facebook page पर ads दिखाने के लाखो रुपये देती है।
अगर आप भी Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2024 जानना चाहते है तो यह फेसबुक से पैसा कमाने का तरीका आपके लिए ही है।
हालांकि इसके लिए आपके पास स्वंय का Facebook Page होना जरुरी है। जिस पर कई सारे Followers हो और आपकी पोस्ट लाखो में Views आते हो।
यदि आप Facebook Page Kaise Banaye, यह सोच रहे है तो आप नीचे दिए स्टेप्स को Follow करके फेसबुक पैज बना सकते है-
- अपने Facebook account को ऑपन करके Profile के आइकल पर क्लिक करे।
- अब आप “Page” के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप “Create” बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप “Get Started” पर जाए औऱ अपने फेसबुक पेज का नाम लिखे।
- अब अपना Goal चुने और अपना फोटो अपलोड करे।
- इसके बाद अपने दोस्तो को इनवाइट कर सकते है।
- अब आपका Facebook page बनकर तैयार है।
Facebook page से पैसा कमाने के तरीके
- फेसबुक पैज पर एड लगाकर
- Facebook page पर पैड पोस्ट करके
- Facebook page को sell करके
- फेसबुक पैज पर प्रोडक्ट बेचकर
- डिजिटल कंटेट या कोर्स बेंचकर
फेसबुक Marketplace से पैसे कैसे कमायें ?
Facebook Marketplace एकदम OLX की तरह कार्य करता है, तो यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा क्योकि OLX में भी नयी और पुरानी दोनों प्रकार की चीजे को खरीदी और बेची जाती है, और ये सारा System Facebook Marketplace पर भी काम करता है। इसलिए Facebook ने अपने ऐप में Marketplace बनाया है
आप भी मिशो, फ्लिपकार्ड, अमेजन आदि के प्रोडक्ट को सेल कर सकते है, और भी अन्य कंपनी से जुड़कर यहाँ पर ऑनलाइन सामान बेच सकते है Facebook Se Paise Kaise Kamaye, इसमें आपको प्रोडक्ट की डिलीवरी करवाना आसान हो जायेगा। क्योकि प्रोडक्ट की डिलीवरी कंपनी खुद करके देगी। बस आपको Facebook Marketplace में प्रोडक्ट लिस्ट करना है।
Facebook Marketplace में किसी भी प्रोडक्ट को आप आसानी से बेच सकते है उससे पहले आप एक दिन में ही Facebook Marketplace को अच्छे से यूज़ करना सिख जाओगे अगर आप मोबाइल यूज़ करते है तो निचे दिए गए नंबर को Step By Step फॉलो करे जिससे आप आपने प्रोडक्ट को आसानी से ऐड कर सकते है।
Facebook Marketplace se Kitne Paise Milte Hain
- सबसे पहले Facebook एप्प को ओपन करना है ओपन करने के बाद राईट साईट में Facebook Marketplace आप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपको दो आप्शन दिखाई देंगे पहला है Sell और दूसरा Categories।
- आपको Sell पर क्लिक करना है।
- फिर Items पर क्लिक करना है।
- फिर जिस भी प्रोडक्ट की फोटो लेना चाहते है Add Photos पर क्लिक करना है फिर फोटो ऐड कर देना है।
- फिर प्रोडक्ट का टाइटल(Title) रख देना है।
- प्रोडक्ट का आप अपने मार्जिन के अकार्डिंग प्राइस सेट कर देना है।
- केटेगरी पर क्लिक करके प्रोडक्ट की केटेगरी सेट कर देना है।
- प्रोडक्ट नया है या सेकंड हैण्ड है कंडीशन सेलेक्ट कर देना है।
- आप जिस भी लोकेशन को टारगेट कर रहे है उस लोकेशन को सेट कर देना है |
- प्रोडक्ट का डिस्क्रिप्शन(Detail) ऐड कर देना है।
- प्रोडक्ट से रिलेटेड Keyword मतलब 3 -4 Tag डाल देना है।
- उसके बाद टॉप कार्नर पर Next पर क्लिक कर देना है |
- लास्ट में Public पर क्लिक कर देना है आपका प्रोडक्ट Facebook Marketplace पर पब्लिक हो जायेगा और कुछ देर बाद अप्रोव भी हो जायेगा। इस अवसर पर क्रिया के द्वारा आप फेसबुक मार्केटप्लस से पैसा कमा सकते हैं।
Affiliate से फेसबुक पर पैसे कैसे कमायें ?
आपने अमेज़न एफिलिएट या फ्लिपकार्ट एफिलिएट या फिर इसके जैसे और भी बहुत सारे ई-कॉमर्स साइट है और इनके एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन करके वहां से उनके प्रोडक्ट को अपने फेसबुक पेज पर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन करने के बाद उनके प्रोडक्ट को जब आप शेयर करते हैं और आपके शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसका निर्धारित कमीशन आपको मिलता है।
आप होस्टिंग कंपनियों का एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं इन कंपनियों के अफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन करने के बाद इनका प्रोडक्ट शेयर करके बेचने पर हमें अच्छा खासा कमीशन मिलता है।
एक बात का हमेसा ध्यान रहे की फेसबुक पर अपने वेबसाइट का लिंक बहुत ज्यादा संख्या में शेयर न करे नहीं तो फेसबुक आपके वेबसाइट लिंक को ब्लॉक भी कर सकता है। अगर आपके साथ ऐसा हो चूका है तो इसके लिए एक गाइड है
FB विज्ञापन चलाकर Facebook से पैसे कैसे कमायें ?
अपनी प्रोडक्ट अथवा सर्विस के लिए Facebook पर अब अपनी Ads देकर आप Sales में बढ़ोतरी कर सकते हैं। इससे आपको 400% तक की Profit हो सकती है जिसे हम ROI कहते हैं।
पहले के समय में केवल बड़ी बड़ी कंपनियों के विज्ञापन ही देखने को मिलते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। Facebook ने Ads के फीचर को जारी करके हमारा काम आसान कर दिया है जिसमे हम अपने किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस आदि का विज्ञापन कर सकते हैं।
इसमें आपको कुछ पैसे Invest करने पड़ते हैं लेकिन अगर आप यूनिक और ओरिजिनल Ads देते हैं तो आप अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं जिससे निवेश के सारे पैसे आपके पुरे हो जाएंगे।
यदि आप अपने Products को नहीं Sell करना चाहते तो आप दूसरों के प्रोडक्ट को बेच सकते हैं और कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। बहुत सारे Digital Marketers ऐसा करते हैं
फेसबुक विज्ञापन चलाने के लाभ
- अपने Products या Services की Sales को बढ़ा सकते हैं।
- किसी भी प्रकार की ऑडियंस को टारगेट कर सकते हैं।
- Worldwide ऑडियंस में Ad कर सकते हैं।
- आसानी से बैंक और ऑनलाइन वॉलेट आदि के माध्यम से पैसे Add करके विज्ञापन दे सकते हैं।
- अपनी ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक को बढ़ा सकते हैं।
- Facebook Page को भी आप इसमें प्रमोट कर सकते हैं।
फेसबुक पेड ऐडवरटीजमेंट से पैसे कमाने में आने वाली समस्याएं
- आपको मालूम नहीं होता कि आपकी Ad कितना चलेगी।
- Organic Reach आपकी कम हो जाती है।
- Facebook Marketing सीखने की आपको जरूरत पड़ सकती है।
।
Short Link (URL Shortener) के द्वारा Facebook से पैसे कैसे कमायें ?
URL Shortener se Paise Kaise Kamaye ( URL Shortener से पैसे कैसे कमाएं ) : आज के इस समय में पूरी दुनिया में हर किसी की जरूरत पैसा बन चुका है। आज एक स्टूडेंट से लेकर जॉब करने वाले सभी को पैसे की जरूरत है। इंटरनेट की बढ़ती हुई दुनिया में पैसे कमाने के अनेक तरीके हर रोज आ रहे है जिनके द्वारा आप घर बैठे Online पैसे कमा सकते है।
जब भी बात आती हैं Online पैसे कमाने के बारे में तो Blogging, Youtube के साथ साथ URL Shortener का नाम भी जरुर आता हैं , लेकिन बहुत सारे लोगो को ये मालूम नहीं होता की URL Shortener Kya Hota Hai? और URL Shortener से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? (URL Shortener se Paise Kaise Kamaye?)
इन सभी तरीकों में कुछ में पैसे कमाने के लिए आपको उस स्किल्स को सीखना होता है, वहीं कुछ तरीको में आप बिना किसी स्किल्स के कुछ नहीं जानते है तो भी पैसा कमा सकते है। बिना कुछ सीखे पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका URL Shortener से पैसे कमाने का है।
अगर आप एक स्टूडेंट हो या फिर जॉब करने वाले हो आप कोई भी हो, आप रोजाना सिर्फ एक घंटे काम करके URL Shortener से पैसे कमा सकते है। नमस्कार दोस्तों हिन्दी में जानें वेबसाईट पर आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको URL Shortener से पैसे कैसे कमाए? (URL Shortener se paise kaise kamaye?) इसके बारे में विस्तार से बताएंगे।
लेकिन दोस्तों आगे बढ़ने से पहले, मैं पहले ही आपको बता देता हूं की URL Shortener सिर्फ थोड़े बहुत पैसे कमाने के लिए अच्छा सोर्स है परंतु इसकी मदद से अगर आप हर महीने में लाखों रुपए कमाना चाहते है तो ये बहुत ज्यादा कठिन है लेकिन इस आर्टिकल में मैं आपको उस तरीके के बारे में बताने वाला हूँ जिसके द्वारा मैंने खुद ने इसी तरीके से सिर्फ 4 महीने में लगभग 1 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई सिर्फ URL Shortener की सहायता से की है।
URL Shortener se Paise Kaise Kamaye?
तो दोस्तों आपने देखा होगा की कभी कभी कुछ URL जरूरत से ज्यादा ही बड़े होते हैं, जिसके कारण ज्यादातर लोग इन जैसे URL पर क्लिक करने से हिचकते हैं। लेकिन इस प्रकार के URL को URL Shortener Websites के द्वारा बिलकुल Short यानि छोटा किया जा सकता हैं।
URL Shortener Websites की सहायता से यदि हम किसी URL को छोटा करते हैं तो इससे हमें दो फायदे मिलते हैं। पहला फायदा यह होता हैं की हमारा Large URL बहुत Short हो जाता हैं जिसे लोग बड़े ही आसानी से क्लिक करते हैं। इसका दूसरा फायदा यह हैं की हम इससे पैसे भी कमा सकते हैं, तो अगर आप URL Shortener से पैसे कैसे कमाए? (URL Shortener se Paise Kaise Kamaye?) के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। क्योंकि यहां इस आर्टिकल में हम आपको URL Shortener के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
URL Shortener क्या हैं? URL Shortener Kya Hai?
URL Shortener एक प्रकार का Website या App होता हैं जिसके द्वारा हम किसी बड़े URL को छोटे URL में बदल सकते है। आपने देखा होगा की कुछ URL बहुत बड़े होते हैं, जिन्हें Scroll कर के देखा जाता हैं, इन जैसे URL को हम URL Shortener के मदद से आसानी से Short यानि छोटा कर सकते हैं।
Market में कुछ ऐसे Url Shortener Website हैं जो इसके लिए पैसे भी देती हैं इसमें होता यह हैं की जब हम किसी वेबसाइट के Link को इन URL Shortener के मदद से छोटा करते हैं तथा जब कोई आदमी उस link पर क्लिक करता हैं तो पहले Main Website पर ना जाकर URL Shortener के वेबसाइट पर जाता हैं जहाँ पर उसे कुछ Ads देखने को मिलता हैं। तथा इसके 3 या 5 सेकंड बाद वो Main Website पर Redirect हो जाता है। इस बात को हम URL Shortener कैसे काम करता हैं उसमे समझेंगे।
URL Shortener कैसे काम करता हैं?
अब हम यह समझते हैं की आखिर URL Shortener कैसे काम करता है? और हम किस प्रकार URL Shortener से पैसे कैसे कमाएं? तो सबसे पहले हम यह समझते हैं की एक URL Shortener Website कैसे काम करती हैं? – जब हम किसी बड़े URL को URL Shortener की वेबसाइट से छोटा करते हैं तो इसके बाद URL Shortener Website हमें एक छोटा link बनाकर दे देता है।
अगर कोई व्यक्ति URL Shortener Website के दिए गए Link पर क्लिक करके किसी Web page पर जाता हैं तो वह सबसे पहले URL Short करने वाली Website पर चला जाता हैं जहां पर उसे कुछ Ads दिखाई पड़ती हैं इसके 3 या 5 सेकंड बाद वो Main Web page पर चला जाता है।
तो यहां पर जब हमने URL Shortener Website के मदद से link बनाया तो हमने देखा की हमारे बनाए हुए link पर अगर कोई व्यक्ति क्लिक करता हैं तो उसे सबसे पहले URL Shortener के वेबसाइट पर जाना होगा जहां पर उसे कुछ Ads देखने को मिलेंगे। जिससे URL Shortener Website की कमाई होती है तथा इसी कमाई का कुछ हिस्सा वो URL Shortener के द्वारा URL को छोटा करने वाले व्यक्ति को दे देती है।
Facebook Reels से पैसे कैसे कमायें ?

Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye? क्या आप भी फेसबुक से पैसे कमाने की सोच रहे है तो हम आपको बताना चाहेंगे कि Facebook Users को टिकटॉक, Youtube Shorts के समान छोटे Video बनाने और Shared करने की Permission प्रदान करती है। Social Media Platform की बढ़ती लोकप्रियता के साथ, अधिक से अधिक लोग अपनी विडियो को Monetize करने के तरीके खोज रहें हैं। इस लेख में, हम आपको बता रहे है कि आप फेसबुक रील्स से पैसे कैसे कमा सकते हैं।
जैसा कि आप सभी जानते है लोग व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक रील्स का इस्तेमाल करते है। और हममें से कई सारे लोगों को शॉर्ट्स वीडियो देखना काफी ज्यादा पसंद भी होता है। आप भी इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शॉर्ट्स वीडियो यानी Reels जरूर देखते होंगे। इन प्लेटफॉर्म के जरिए लोग पैसे कमा रहे है।
क्या आप जानते है? Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye अगर नहीं तो इस लेख को अंत तक पढ़ सकते है जिससे आप जान पाएंगे कि Facebook Reels से पैसे कैसे कमाए?
फेसबुक रील्स क्या है?
Social Media Platform JO टिकटॉक, Youtube Shorts के समान छोटे Video बनाने और Shared करने की Permission प्रदान करती है
यदि आप Facebook के लिए Short Video बनाना चाहते हैं, तो आप निम्न चरणों को अपना सकते हैं:
1. फेसबुक ऐप खोलें या वेब ब्राउजर के जरिए भी फेसबुक में एक्सेस कर सकते हैं।
2. Status Updates बॉक्स या उस section पर नेविगेट करें जहां आप Content पोस्ट कर सकते हैं।
3. वीडियो आइकन या कैमरा आइकन ढूंढे। ऐप संस्करण के आधार पर, यह Status Updates बॉक्स में या Navigation Menu के अंदर एक अलग विकल्प के रूप में हो सकता है।
4. वीडियो बनाना शुरू करने के लिए वीडियो या कैमरा आइकन पर टैप या क्लिक करके वीडियो बनाए।
5. अगर आपने पहले से ऐसा नहीं किया है तो आपको फेसबुक को अपने डिवाइस के कैमरे और माइक्रोफ़ोन तक पहुंचने की अनुमति देने के लिए कहा जाएगा। आवश्यक Permission प्रदान करें।
6. एक बार जब कैमरा खुल जाता है, तो आप विभिन्न Options में से चुन सकते हैं जैसे एक नया वीडियो रिकॉर्ड करना, अपनी गैलरी से एक वीडियो का चयन करना, या लाइव जाना।
7. यदि आप एक नया वीडियो रिकॉर्ड करना चुनते हैं, तो आप फुटेज कैप्चर करना शुरू करने के लिए आमतौर पर रिकॉर्ड बटन को टैप और होल्ड कर सकते हैं। आप अपने वीडियो को बेहतर बनाने के लिए फ़िल्टर, Effects और Stickers जैसी अतिरिक्त सुविधाओं का भी उपयोग कर सकते हैं।
8. वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद, आपके पास कैप्शन जोड़ने, दोस्तों को टैग करने और पोस्ट के लिए प्राइवेसी सेटिंग्स चुनने का विकल्प होता हैं।
9. अपने वीडियो और उसकी सेटिंग्स की Review करें, और अगर सब कुछ अच्छा दिखता है, तो इसे फेसबुक पर Shared करने के लिए “पोस्ट” बटन पर क्लिक या टैप करें।
याद रखें कि ये चरण फेसबुक ऐप के वर्जन या अपडेट के आधार पर अलग हो सकता हैं। सबसे सटीक और अपडेटेड इंस्ट्रक्शन के लिए लेटेस्ट फेसबुक रिसोर्सेज से परामर्श करना या सीधे फेसबुक सपोर्ट से जानकारी मांगना सबसे अच्छा उपाय है।
फेसबुक रील्स से पैसे कैसे कमाए – Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye
Facebook Reels से पैसे कमाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
फॉलोइंग बनाएँ – Build A Following
अपने Audience को आकर्षित करने और फॉलोइंग बढ़ाने के लिए फेसबुक रील्स (Facebook Reels) पर आकर्षक और उच्च गुणवत्ता वाली Content बनाएं। यह आपकी फॉलोइंग बढ़ाने Compatibility का प्रमुख कारक हैं।
Facebook Reels से पैसे कमाने के लिए अपनी प्रोफ़ाइल को अनुकूलित करें – Customize Your Profile
सुनिश्चित करें कि आपकी Facebook प्रोफ़ाइल पूरी तरह Customize और आकर्षक हैं या नहीं। एक अच्छी और पहचान पाने योग्य प्रोफ़ाइल फोटो का उपयोग करें और अपनी Content के Niche और मूल्य का Description करने के लिए अपने बायो को Customized करें।
मुद्रीकरण पात्रता जांचें – Check Monetization Eligibility
जांचें कि क्या आप फेसबुक पर Monetization के लिए Eligibility Criteria को पूरा करते हैं. सितंबर 2021 के अनुसार, फेसबुक ने रीलों के लिए Direct Monetization विकल्प लॉन्च नहीं किया था। हालाँकि, यह जानकारी बदल सकती है, इसलिए यह देखने के लिए कि क्या अब रीलों के लिए मुद्रीकरण विकल्प उपलब्ध हैं, फेसबुक के आधिकारिक Guidelines or Platform अपडेट की जाँच करना आवश्यक है।
ब्रांड्स के साथ सहयोग करें – Collaborate With Brands
एक बार जब आपके पास ज्यादा फॉलोअर्स हो जाते हैं, तो Brand Sponsored Content या Brand Partnerships के लिए आपसे संपर्क कर सकते हैं। ब्रांडों के साथ Collaborate करने से Monetization के अवसर मिल सकते हैं। आप अपने Niche में Relevant Brands तक पहुंचें या Potential Partnership को आकर्षित करने के लिए अपने काम को प्रदर्शित करने के लिए एक मिडिया किट बनाएं।
संबद्ध विपणन – Affiliate Marketing
आप Affiliate Marketing के रूप में Products और Services का प्रचार कर सकते हैं। अपनी Content से Related Affiliate Programs के लिए साइन अप करें और अपने वीडियो Description या Caption में Affiliate Link शामिल करें। आप अपने लिंक के माध्यम से की गई प्रत्येक खरीदारी के लिए कमीशन प्राप्त कर पाएंगे।
क्रॉस-प्रमोशन – Cross Promotion
अपने फेसबुक रील्स के माध्यम से अपने अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, जैसे यूट्यूब चैनल, वेबसाइट, या मर्चेंडाइज स्टोर को बढ़ावा दें। यह इन चैनलों के माध्यम से अतिरिक्त आय (Extra Income) बनाने में मदद कर सकता है।
दान और प्रशंसक समर्थन – Donations and Fan Support
अपने Audience के साथ जुड़ें और उन्हें Donations और Fan Support के माध्यम से आपके काम का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित करें, यदि उपलब्ध हो। फ़ेसबुक जैसे प्लेटफ़ॉर्म ऐसी सुविधाएँ प्रदान कर सकते हैं जो Fans को सीधे Creators को आर्थिक रूप से समर्थन देने की अनुमति देती हैं।
निष्कर्ष (Conclusion):
उम्मीद है फेसबुक रील्स से पैसे कमाने (Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye) का तरीका आपको अच्छा लगा होगा क्योंकि इस तरीके से घर बैठे आसानी से पैसे कमाए जा सकते है। आप अपने पसंद और हुनर के अनुसार काम करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
FAQs. Facebook Reels से पैसे कमाने से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?
प्रश्न 1. फेसबुक रील पर कितने पैसे मिलते हैं?
उत्तर: अगर आपके फेसबुक रील्स पर एक महीने में एक हजार व्यूज आ जाते है तब आप फेसबुक की तरफ से बोनस पाने के काबिल हो जाते है। वही बात करें कमाई की तो $30,000 हर महीने कमाए जा सकते है।
प्रश्न 2. क्या फेसबुक वीडियो के लिए भुगतान करता है?
उत्तर: जी हां, फेसबुक पब्लिशर्स और कॉन्टेंट क्रीटर्स को उनके वीडियो के सभी सीन के लिए $0.01 से $0.02 तक का मुआवजा देता है।
प्रश्न 3. फेसबुक पेज से कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?
उत्तर: फेसबुक पेज पर ads के जरिए कमाई होती है। अगर आपके पास एक फेसबुक पेज है और उसमे 10,000 फॉलोवर्स हो गए है साथ ही 60 दिनों में 30k व्यूज होने चाहिए उसी के बाद आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।
फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमायें ?
दोस्तो आप अपने फेसबुक पेज या ग्रुप को ग्रो करके बेच भी सकते है, जिसके बदले में आपको अच्छे पैसे मिलते है। जब आप 6-7 महीने रेगुलर काम करके एक अकाउंट को ग्रो कर लेते है तो दूसरे ग्रुप और पेज को भी जल्दी ग्रो करवा सकते है। क्योंकि आपकी ऑडियंस के साथ आप इन्हे शेयर कर सकते है।
इस तरह आप एक अकाउंट से अलग अलग ग्रुप बनाकर बेच सकते है। ये भी फेसबुक से पैसे कमाने का अच्छा जरिया है।
फेसबुक page से पैसे कैसे कमायें ?
जब आप अपना फेसबुक पेज तैयार कर लेते हैं तब आपको उसमें पेज कैटिगरी के आधार पर सामाग्री डालनी होती है जैसे – वीडियो, फूटेज इत्यादि जब आपके followers बहुत ज्यादा हो जाएंगे तब आप अपने फेसबुक पेज को Monitize के लिए Apply कर सकते हैं और वीडियो में विज्ञापन लगाकर ढ़ेर सारे पैसे कमा सकते हैं।
PPD साईट द्वारा फेसबुक पर कमाई कैसे करें ? PPD साईट क्या है?
के बारे में जानने के लिए इस पर क्लिक करे !
PPC नेटवर्क द्वारा फेसबुक से पैसे कैसे कमायें ? PPC नेटवर्क क्या है?
के बारे में जानने के लिए इस पर क्लिक करे
Facebook Page बेचकर पैसे कैसे कमायें ?Facebook Page कैसे banaye ?
के बारे में जानने के लिए इस पर क्लिक करे
विडियो कंटेंट बनाकर फेसबुक से पैसा कैसे कमायें ?
के बारे में जानने के लिए इस पर क्लिक करे
ओरिजिनल वीडियो डालकर FB से पैसे कैसे कमायें ?
के बारे में जानने के लिए इस पर क्लिक करे
फ्रीलान्स करके हर दिन फेसबुक पर कैसे कमायें ?
के बारे में जानने के लिए इस पर क्लिक करे
सोशल ट्रैफिक प्राप्त करके Facebook के ज़रिये कैसे कमायें?
के बारे में जानने के लिए इस पर क्लिक करे
अकाउंट मैनेज करके FB पर पैसे कैसे कमायें ?
के बारे में जानने के लिए इस पर क्लिक करे
पर्सनल प्रोफाइल बेचकर फेसबुक से पैसाकैसे कमायें ?
के बारे में जानने के लिए इस पर क्लिक करे
Facebook के बारे में कुछ जानकारी !
Facebook.com | History |
---|---|
Founder | Mark Zuckerberg with four other Harvard College students and roommates Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz, and Chris Hughes. |
Launched date | February 4, 2004 |
Headquaters | Menlo Park, CA (California) U.S. |
Originally Domain | thefacebook.com after some time domain changed to Facebook.com in (2005) |
Facebook User | Facebook currently has 3.049 billion monthly active users. |